Description

छत्तीसगढ़ वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन एवं अखिल भारतीय सेवा निष्पादन मुल्यांकन रिपोर्ट नियम,2007 / Chhattisgarh Annual Performance Appraisal Report and All India Services Performance Appraisal Report Rules,2007 (Chhattisgarh CONFIDENTIAL REPORTS in Hindi)
नियम,निर्देश एवं महत्वपूर्ण निर्णय सहित
1. सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए शासकीय सेवकों के मानव संसाधन प्रबंधन को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान में Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window (SPARROW) पोर्टल के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वन सेवा एवं छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों/कर्मचारियों के ऑनलाईन गोपनीय प्रतिवेदन एवं अचल संपत्ति विवरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
2. शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 से राज्य के समस्त विभागों और कार्यालयों के शासकीय सेवकों (बिन्दु क्रमांक 03 को छोड़कर) के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (ACR) एवं अचल सम्पत्ति विवरण (IPR) प्रस्तुत किये जाने हेतु एन.आई. सी. द्वारा विकसित SPARROW Portal का उपयोग किया जावेगा।
3. तत्पश्चात् द्वितीय चरण में वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (ACR) एवं अचल सम्पत्ति विवरण (IPR) प्रस्तुत किये जाने हेतु SPARROW Portal का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक संवर्ग, गृह विभाग के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक के नीचे स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी यथा पुलिस संवर्ग/आरक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक संवर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत यथा परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षक संवर्ग एवं अन्य तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पर्यवेक्षक संवर्न में किया जायेगा। इस हेतु पृथक से सूचना दी जाएगी।
इस प्रयोजन हेतु इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन के समस्त शासनादेश का अद्यतन संकलन किया गया है.
IAS S.P. Trivedi का कुशल संपादन एवं महत्वपूर्ण निर्णयों को भी शामिल किया गया हैं.




