Description

Defence Digest on Dishonour of Cheques 2022-2025 in Hindi / डिफेंस डाइजेस्ट ऑन. डीसओनर ऑफ चैक 2022-2025
चैक अनादरण अपराध संबंधी विधि पर ‘डिफेंस डाइजेस्ट ऑन डिस्ऑनर ऑफ चैक्स 2022-2025’ के रुप में यह कृति प्रस्तुत है। इसी विषय पर पूर्व में लेखक के ‘डिफेंस डाइजेस्ट ऑन डिस्ऑनर ऑफ चैक्स 2017-2021′ कृति को पाठक वर्ग ने काफी सराहा था।
इस पुस्तक में उन बिंदुओं को समाविष्ट किया गया है जो माननीय उच्चतम न्यायालय एवं विभिन्न उच्च न्यायालयों के द्वारा विशद व न्याय संगत न्यायिक मीमांसा करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध किए गए मिथ्या/तंग करने वाले अभियोजन में अनुतोष/दोषमुक्ति प्रावधानित करने वाले हैं। विभिन्न परिस्थितियों में अपराध में दोषी पाए जाने पर निरोध दंडादेश व प्रतिकर / जुर्माना में रियायत संबंधी न्याय दृष्टातों को भी संकलित किया गया है। इस डाइजेस्ट में वर्ष 2025 तक के महत्वपूर्ण निर्णयों को शामिल किया गया है। यथा स्थान विभिन्न जर्नलों के क्रॉस रिफ्रेंस भी दिए गए है।
परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 में परक्राम्य लिखत (संशोधन) अधिनियम, 2015, परक्राम्य लिखत (संशोधन) अधिनियम, 2018 के द्वारा अधिनियम में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं। इन संशोधन समेत अधिनियम की आद्यतन स्थिति दर्शाते हुए परिशिष्ट में परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 को भी दिया गया है।







